Gmail का Password भूल गया | forgot gmail password | gmail account recovery
Views
चाहे जीमेल हो यूट्यूब हो चाहे आपका और भी कोई सोशल मीडिया अकाउंट वहां पर आपकी ईमेल आईडी का पासवर्ड उन सभी अकाउंट की चाबी होता है और अक्सर हम अपने फोन में ईमेल आईडी लॉगिन करने के बाद उसका पासवर्ड भूल जाते हैं वजह यह रहती है कि हमें कभी पासवर्ड डालने की जरूरत ही नहीं होती और हम उसे कहीं नोट नहीं करते लेकिन अब कभी अगर हमें फोन रिसेट करना हो या विंडोज में हमें कभी लॉगइन करना हो तो ऐसे में पासवर्ड बहुत जरूरी होता है और अगर ऐसे में आप पासवर्ड भूल गए हैं तो बहुत बड़ी परेशानी हो जाती है
Gmail का Password भूल गया | forgot gmail password | gmail account recovery
यहां हम जानने वाले हैं वह सभी तरीके जिससे आप अपने जीमेल का पासवर्ड रिकवर करा सकते हैं अगर आप उसे भूल गए हैं तो
Google Chrome Saved Passwords Recovery
सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र के सेव पासवर्ड ऑप्शन को देखें यह ऑप्शन है जहां पर अक्सर हम पासवर्ड डालते समय उसे ब्राउज़र में ही सेव कर देते हैं ताकि अगली बार जब लॉगइन करें तो हमें पासवर्ड डालने की जरूरत ना हो इसके लिए आपको गूगल क्रोम को अपडेट करना होगा और जहां आपको अपना फोटो दिखाई दे वहां पर क्लिक करना होगा उसके नीचे आपको पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर भी क्लिक कीजिए अब यहां पर आपको आपकी सभी वेबसाइट जिनके पासवर्ड आपने वहां पर सेव किए हैं और उनके यूजर नेम और पासवर्ड दिखाई देंगे अभी इस वेबसाइट का पासवर्ड को देखना है उदाहरण के लिए जीमेल का तो उसके आगे आंख जैसे आइकन पर क्लिक कीजिए जैसे आप इस आइकन पर क्लिक करेंगे तो यहां पर एक पॉप अप विंडो ओपन होगी यहां पर आपको अपनी विंडोज़ का पासवर्ड एंटर करना है इसलिए है ताकि उसे पता चले कि इस कंप्यूटर के जो है वह आप ही हैं जैसे ही आप अपने विंडोज का पासवर्ड एंटर करेंगे तो आपको पासवर्ड डिस्प्ले हो जाएगा तो यह तो हो गया पहला तरीका अब और भी तरीके जान लेते हैं
Enter the last password
अपना जीमेल ओपन कीजिए और वहां पर अपनी ईमेल आईडी डाली है जिसका पासवर्ड आप रिकवर करना चाहते हैं जहां नीचे पासवर्ड वाला ऑप्शन आपको दिखाई देगा उसके नीचे आपको फॉरगेट पासवर्ड का भी ऑप्शन मिलेगा अब फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक कीजिए ऐसा करने से एक नई विंडो ओपन होगी और यहां पर लिखा होगा Enter the last password यहां पर आपको अपना वह पासवर्ड डालना है जो कभी आपने अपनी ईमेल आईडी का रखा हो या नहीं इसका कोई भी पुराना अगर आपको पासवर्ड याद हो तो वह आप यहां पर एंटर कर सकते हैं इसे ईमेल वेरीफाई करेगा और उसके बाद आपको पासवर्ड बदलने की अनुमति देगा अगर आपको कोई भी पुराना पासवर्ड नहीं याद है तो आप Try Another way पर क्लिक कीजिए इससे दूसरा ऑप्शन आपके सामने आएगा
Phone Verification
इस ऑप्शन में उस फोन पर एक मैसेज भेजा जाएगा जिसमें आप ने कभी अपनी ईमेल आईडी को इस्तेमाल किया होगा यहां पर मोबाइल नंबर से कोई मतलब नहीं है गूगल आपकी उस मोबाइल डिवाइस को वेरीफाई कराना चाहता है जिसमें आपने कभी इस ईमेल आईडी को इस्तेमाल किया है तो यहां पर जैसे आप यस पर क्लिक करेंगे तो आप के फोन पर एक मैसेज आएगा जहां पर आप को एक खास नंबर दिया जाएगा उस पर आपको क्लिक करना है और ऐसा करते ही आप की ईमेल आईडी का पासवर्ड रिकवर कर दिया जाएगा अगर आपके पास फोन नहीं है तो आप Try Another way पर क्लिक कर सकते हैं
Number verification
यहां पर गूगल आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजेगा यह कॉल करेगा और उसमें आपको एक कोड दिया जाएगा वह कोड आपको ब्राउज़र में एंटर करना है और ऐसा करते ही आप की ईमेल आईडी का पासवर्ड रिकवर कर दिया जाएगा अगर आपको अपना मोबाइल नंबर भी नहीं याद है और आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो आप I don't have my phone पर क्लिक कर सकते हैं
Email verification
जब भी हम जीमेल पर एक नई ईमेल आईडी बनाते हैं तो हमसे एक रिकवरी ईमेल आईडी और पूछी जाती है या बाद में भी जीमेल हमसे एक ऐसी ईमेल आईडी पूछता है कि अगर इमरजेंसी में कभी आपकी ईमेल बंद हो जाए या पासवर्ड भूल जाए तो उस ईमेल आईडी की सहायता से उसे रिकवर किया जा सके यहां पर आपसे वही ईमेल आईडी पूछी जाएगी जिसे आपने रिकवरी ईमेल के तौर पर दर्ज किया हो इस ईमेल आईडी पर एक verification code भेजा जाएगा जिसे आपको अपने ब्राउज़र में एंटर करना है ऐसा करते ही आप की ईमेल आईडी का पासवर्ड रिकवर करने की अनुमति दे दी जाएगी अगर आपने ऐसी कोई ईमेल आईडी एंटर नहीं की है तो आप Try Another way पर क्लिक कर सकते हैं
When did you create this Google Account
अब गूगल आपसे पूछेगा कि आपने यह जो ईमेल आईडी है जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं यह आपने कब बनाई थी यहां पर आपको उसी ईमेल आईडी को बनाने का महीना और साल एंटर करना है अगर आप की जानकारी सही है तो गूगल आपको पासवर्ड रिकवर करने की अनुमति देगा
गूगल द्वारा पूछी गई इन सभी जानकारियों में से अगर आपके पास कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है तो अंत में आप से एक ईमेल आईडी मांगी जाएगी और गूगल टीम आपसे संपर्क करेगी और आपसे कुछ प्रश्न पूछे कि अगर आप उनके सही उत्तर देते हैं तो आप की जीमेल आईडी के पासवर्ड को रिकवर कर दिया जाएगा नहीं तो आप उसे रिकवर नहीं करा सकते हैं