--> Skip to main content

Android में Gmail अकाउंट से कैसे logout करें

Views
एंड्राइड फोन में जीमेल अकाउंट को Login करना बहुत आसान होता है लेकिन अगर आपको अपने फोन में जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट को Logout करना हो तो उसका कोई सीधा-सीधा ऑप्शन नहीं दिया गया होता है इसलिए बहुत सारे लोग परेशान होते हैं कि फोन में जीमेल अकाउंट को कैसे लोड किया जाए तो आइए जानते हैं इसके 2 तरीके - Android में Gmail अकाउंट से कैसे logout करें 

Android में Gmail अकाउंट से कैसे logout करें 

जब आप किसी दूसरे के फोन में किसी काम के लिए अपने जीमेल अकाउंट को लॉगइन कर लेते हैं तो वहां पर कोई भी ऑप्शन ऐसा नहीं होता है जिससे आप सीधे-सीधे जीमेल अकाउंट को लॉगआउट कर सकें इसके दो आसान तरीके हैं सबसे पहले जिस भी फोन से आपको जीमेल अकाउंट को लॉगआउट करना है यह साइन आउट करना है उसमें इन 2 तरीकों का इस्तेमाल कीजिए

👉 क्‍या आप फेसबुक को लॉग आउट करना भूल गये हैं
👉जीमेल हुआ कमाल के फीचर से लैस
  • सबसे पहले फोन में जीमेल एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिए
  • यहां कॉर्नर में आपको अपना फोटो दिखाई देगा उस पर टैप कीजिए
  • जब आप अपनी फोटो पर टैप करेंगे तो आपको यहां पर अपने वह सभी अकाउंट दिखाई देंगे जिनसे आप अपने फोन में लॉगइन किया हुआ है 
  • इसी के साथ आपको यहां पर नीचे दिखाई देगा Manage account on this device 
  • अब इस ऑप्शन पर टैप करिए यहां पर फिर से आपको अपनी सभी ईमेल आईडी दिखाई देने लग जाएंगे अब जिस भी ईमेल आईडी को आप लॉग आउट करना चाहते हैं उस पर टैप कीजिए
  • यहां पर आप को सबसे नीचे रिमूव अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टैप कर दीजिए यह पहला तरीका है जिससे आप अपने अकाउंट को फोन से लोड कर सकते हैं आप जानते हैं दूसरे तरीके के बारे में
  • अपने फोन का मैन्यू ओपन कीजिए और सेटिंग को खोजिए
  • सेटिंग में आपको नीचे अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टैप कर दीजिए
  • अकाउंट में आपको अपने वह सभी अकाउंट दिखाई देंगे जिन्हें आप फोन में इस्तेमाल करने हैं जैसे व्हाट्सएप फेसबुक और गूगल अगर आपको यहां पर गूगल दिखाई देता है तो उस पर टैप कीजिए
  • जैसे ही आप गूगल अकाउंट पर टैप करेंगे तो आपको यहां पर अपने सभी ईमेल आईडी दिखाई देने लग जाएंगे जिन्हें अपने गूगल अकाउंट की सहायता से लॉगइन किया है यानी आपके जीमेल आईडी
  • अब जिस भी ईमेल आईडी को आप लॉग आउट करना चाहते हैं उस पर टैप कीजिए
  • यहां पर आप को सबसे नीचे रिमूव अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर टैप कर दीजिए 
Comment Policy: Please write your comments that match the topic of this page's posts. Comments that contain links will not be displayed until they are approved.
Leave a Comment
Close comments