--> Skip to main content

अपने कंप्यूटर या मोबाइल को हैकिंग से कैसे बचाए,

Views



(1) कंप्यूटर में एंटीवायरस “Install” करे -
एंटीवायरस सॉफ्टवेर हमारे कंप्यूटर को  virus से बचाता है यह सॉफ्टवेर कंप्यूटर के Unauthorized कोड को डिटेक्ट करके कंप्यूटर को सेफ रखता है। कई तरह के  अपने आप Update  भी हो जाते है।
(2)अपने फ़ायरवॉल को Turn On रखे -
फ़ायरवॉल आपके कंप्यूटर को हैकर्स से बचाता है | हैकर्स जो आपके कंप्यूटर की इनफार्मेशन को हैक करके या आपके अकॉउंट के पासवर्ड को चुराकर आपके अकॉउंट का मिसयूज करते है और सारे पैसे अपने अकॉउंट में ट्रांसफर कर लेते है, फ़ायरवॉल आपको इन सब चीजो से बचाता है। यह सॉफ्टवेर पर्सनल कंप्यूटर के लिए बहुत ही जरुरी है इसलिए अपने सिस्टम में हमेसा फ़ायरवॉल “Turn on” करके रखे | मल्टीप्ल नेटवर्क कंप्यूटर हार्डवेयर राऊटर कई तरह से फ़ायरवॉल प्रोटेक्शन देते है।
(3कभी लाटरी या पैसे मिलने के ईमेल को खोलकर अकॉउंट नंबर या कोई भी इनफार्मेशन  दे -
कोई आपको ईमेल करे की आपकी लॉटरी लगी है। और आपसे रिक्वेस्ट करे की आप अपने बैंक अकाउंट की इनफार्मेशन देने को कहे तो कभी न दीजिये । ये बिल्कुल फ्रॉड है।
(4Online शापिंग ध्यान से करे –
जब आप ऑनलाइन शोपिंग करते है तो पैसे जमा करते समय वेबसाइट की जरुरी चीजों को चेक जरुर करे | वेबसाइट के यूआरएल में “https” है | “https” से पता चलता है कि वेबसाइट सुरछित है | वेबसाइट के privacy Policy pages को भी चेक कर ले |
(5) फ्रॉड लोगो के चक्कर में  परे-
आज की सबसे महत्व बात यह है कि लोग फेसबुक से फेक (Fake) गर्ल ID  बनाकर लोगो को फास लेते है और उनसे कही बैलेंस भरवाते है या अगर आपकी कोई प्राइवेसी की फोटो या वीडियो पा लिया तो आपको ब्लैक मेल करके पैसे लूट लेते है।
(6) मोबाइल में कोई भी “App” ऐसे डाउनलोड न करे –
मोबाइल में कुछ लोग बहुत सारे “App” का ऑफर देते रहते है कि इन्हें डाउनलोड करे और मोबाइल रिचार्ज करे या फिर पैसे कमाए | ऐसे ऑफर या “App” डाउनलोड न करे | क्युकी ये आपके मोबाइल के पर्सनल इनफार्मेशन को चुरा सकते है |

ये थे हैकिंग से बचने के तरीके, इसे अपनाकर आप अपने कंप्यूटर को सेफ रख सकते है।
Comment Policy: Please write your comments that match the topic of this page's posts. Comments that contain links will not be displayed until they are approved.
Leave a Comment
Close comments