Mysql programing part-1 in hindi
Views
Mysql programing part-1 in hindi
Mysql programing part-1 in hindi |
DBMS (Database Management System)
Introduction to DBMS (Database Management System)
Database Management System 3 words से मिलकर बना हुआ है। इन तीनों words की detailed explanation नीचे दी जा रही है।
Data
Data आपके पास कई तरह से available होता है जैसे किसी व्यक्ति की नाम, उम्र और पता। Data अलग अलग संदर्भ में बदलता है जैसे किसी व्यक्ति से related data उसका नाम, उम्र और पता है उसी प्रकार किसी company के लिए data उसकी sales, purchase और employees के बारे में information हो सकती है।
अगर आसान शब्दों में कहे तो data वह information है जो एक entity और उसके attributes को दर्शाती है। Entity वह element होती है जिसके बारे में data होता है। ऊपर दिए उदाहरणों में व्यक्ति और कंपनी entity है। Entity के बारे में जो data होता है जैसे की नाम, उम्र और पता उन्हें ही attributes कहा जाता है।
Data हमारे पास कई तरह का होता है। कभी data शब्दों में होता है जैसे की किसी का नाम और कभी data संख्या में होता है जैसे की किसी की उम्र।
Database
Database related data का collection होता है। Related data से यँहा मतलब है की वह data जिसमे कुछ relation हो।
Management
यँहा management शब्द data के संदर्भ में दिया गया है। यँहा पर management शब्द का अर्थ data को manage करना है। आइये जानते है की data को manage करने की जरुरत क्यों पड़ती है।
यदि आप data को manage करेंगे तो ढूंढने पर आसानी से मिल जायेगा। आसानी से operations (retrieving, updating, modifying) perform किये जा सकते है। Data खोयेगा नहीं और हमेशा available रहेगा। Data corrupt नहीं होगा। Data को secure किया जा सकता है।