--> Skip to main content

MYSQL PART-6 IN HINDI

Views

MYSQL PART-6 IN HINDI

MYSQL PART-6 IN HINDI
MYSQL PART-6 IN HINDI


MySQL Databases  


Introduction to MySQL databases 

MySQL server data को rows की form में store करता है। ये rows tables में store की जाती है। सभी tables databases में store की जाती है। इस प्रकार आप कह सकते है की database MySQL में data representation और storage की primary unit होती है। 

File system में किसी भी database को एक directory के द्वारा represent किया जाता है। ऐसी directory को database directory कहा जाता है। इस directory में कुछ files होती है जो एक database के बारे में information provide करती है।   

सभी database directories एक common parent directories में store की जाती है जिसे data directory कहा जाता है। सभी directories को store करने के साथ ही data directory कुछ ऐसी files store करती है जो MySQL server के बारे में information provide करती है। 

एक database directory का नाम database के नाम जैसा ही होता है। उदाहरण के लिए यदि आपके database का नाम test है तो data directory के अंदर test नाम की एक database directory होगी। 

Database directory को tables को manage करने के लिए यूज़ किया जाता है। साथ ही इसमें objects से related files भी हो सकती है जैसे की triggers, views आदि। 

किसी भी database से related properties को उसकी database directory में db.opt file में store किया जाता है। ये properties कुछ भी हो सकती है जैसे की keys और events आदि।   

आपको एक बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए की एक database में आप दूसरा database नहीं create कर सकते है। किसी भी database में सिर्फ tables ही create की जा सकती है। 

Databases से related बहुत से objects हो सकते है। कुछ common objects की list निचे दी जा रही है। 
Triggers Events Stored Procedures Views
Comment Policy: Please write your comments that match the topic of this page's posts. Comments that contain links will not be displayed until they are approved.
Leave a Comment
Close comments