--> Skip to main content

Hacking क्या है ? Hacking कैसे सीखे ? जानिए हिंदी में

Views
Hey Guys, आपने computer hacking के बारे में बहुत सुना होगा या पढ़ा होगा.लेकिन आपको इसके बारे में detailed knowledge न के बराबर ही होगी.So मैं आपको यहाँ Computer Hacking के बारे में detail में बताने वाला हु.मैंने यहाँ कुछ important questions जो hacking सीखने से पहले usually दिमाग में आते है,उसको यहाँ collect करके write करने की कोशिश की है.
  
लेख-सूची (Table of Contents)
    • Hacking क्या है ?
    • Hackers कौन है ?
    • Types of Hackers
    • Crackers क्या होता है ?
    • Script Kiddies कौन होता है ?
    • Hacker बनने के किये कौन -कौन सी Skill की जरुरत होती है ?
    • Hacking सीखने का Best Way क्या है ?
    • अपने Computer को Hack होने से कैसे बचाए ?                                         Way To Learn Hacking for Beginners (Hindi)?
  • Step-1 : Basic से Start करे
  • Step-2: Hacking सीखने के लिए अच्छे Source का चयन करे
  • Step-3:  Programming सीखे (Optional)
  • How Long Does It Take To Master The Skills of Hacking ?
Hacking क्या है ?
Computer Hacking एक ऐसा process है,जिससे हम किसी computer software या hardware को modify करके, creator के जो original purpose है, उसके अलावा दूसरे लक्ष्य को कार्यान्वित करते है. Hacking is the art of declaring the mistake of software. क्युकी ‘Hack ‘ word का use ज्यादातर उनलोगो के लिए करते है, जो अपने ‘profession’ में weak होते है, इसलिए कुछ Hacker इस term के बारे में बताते है, की यह offensive and अपने real skill को recognize करने में disable होते है करके.
Hackers कौन है ?

A Hacker or white hat Hacker,is also known as Ethical Hacker. यह एक computer security expert होते है, जो penetration testing और other testing methods को specialized करते है,and यह ensure करते है की company की information system secure है की नहीं.ये लोग companies में काम करते है and इन लोगो को sneakers के नाम से भी जाना जाता है.


Read – Bitcoin क्या है ? Bitcoin की पूरी जानकारी
Types of Hackers

  • White Hat Hacker – इसको हम अच्छे hackers बोल सकते है,White hat hackers अपनी skill का use other people and company की safety के लिए करता है.इसको हम security expert and Ethical hackrs के रूप में जानते है.
  • Black Hat hacker – Black hat hackers को हम Crackers के रूप में भी जानते है,यह अपने skill का use करके illegal work करते है like account hacking,online phishing etc.
  • Grey Hat Hackers – Grey hat hacker, black and white hat hackers से मिलकर बन है,ये कुछ टाइम अच्छे work करते है and कुछ टाइम illegal work so इन्हे grey hat hackers कहा जाता है.
  • Crackers क्या होता है ?
  • Black hat Hackers,जो की Cracker के नाम से जाने जाते है.ये लोग illegally रूपसे computer system में घुस जाते है and अपने फायदे के profit,fun and illegal काम को अंजाम देते है.ऐसा काम वे ज्यादातर data modification and destruction के द्वारा करते है.वे लोग computer virus and internet worm को distribute कर सकते है, botnet के through spam डिलीवर कर सकते है.



Script Kiddies कौन होता है ?


A script kiddies is an wannabe(सामान्य किसम ) crackers, इन लोगो को इस बारे में काम जानकारी होती है, की computer कैसे वर्क करता है, but ये लोग well known and easy technique को अपनाकर computer में घुस जाते है and important files and data को चुरा सकते है.

Google का Secrets जो आपको नहीं पता है उसकी पूरी जानकारी

Hacker बनने के किये कौन -कौन सी Skill की जरुरत होती है ?

हैकिंग सीखने में कोई बड़ा जादू जैसा कुछ नहीं है, but other उपयोगी चीजों की तरह इसे सीखने के लिए भी dedication and willingness की जरुरत होती है. इसके लिए कुछ topics के बारे में जानकारी होना बेहद जरुरी है like,operating system and its working,computer network,programming etc.एक दिन या एक रात में Hacker बनना impossible है इसके लिए long time duration चाहिए.
Hacking सीखने का Best Way क्या है ?

Hacking सीखने का best तरीका यही है की उसके बारे में अभी से basic सीखना start करदे. hacking सीखने के लिए बहुत से book भी available है.but hacking सीखना start करने से पहले computer programming and security network के बारे में basic knowledge जरूर होनी चाहिए.इसके लिए internet ही सबसे अच्छा source है.



अपने Computer को Hack होने से कैसे बचाए ?


Computer के बारे में basic knowledge जैसे security network, virus,torjan, spyware.phishing etc का होना Computer को हैकिंग से बचाने के लिए काफी होता है 

यदि आप भी hacking सीखना चाहते है तो निचे कुछ steps दिए गए है.जिसको follow करके आप एक अच्छे हैकर बन सकते है.

Step-1 : Basic से Start करे

Beginner के लिए, जिसे hacking के बारे में कुछ पता नहीं होता. उसके लिए ज्यादा better होता है की starting basic से करे. Direct hacking सीखने के जगह आपको बेसिक्स जानकारियां like security network, virus,ports, firewalls, common network protocols like IP address, HTTP, FTP, DNS, SMTP etc के बारे में research करना चाहिए.
आप alternate operating system Linux के बारे में भी सिख सकते है. जिसका knowledge hacking के लिए बहुत important होती है.एक बार यदि आप basic fundamental के बारे में सिख जाते है. फिर आप उस position में पहुंच जाओगे जहां किसी भी hacking technique को आसानी से समझने लगोगे.
Step-2: Hacking सीखने के लिए अच्छे Source का चयन करे
यदि आपको हैकिंग के बारे अच्छी जानकारी है तो,बहुत से ऐसे books है जो आपको latest vulnerabilities के बारे में टेक्निकल इनफार्मेशन देते है and उसको exploit करने के possible रास्ते भी बताते है. Beginner के लिए एक अच्छा source find करना मुश्किल होता है जो hacking को basic से सिखाए.Hacking Secrets Exposed एक beginner के लिए बहुत अच्छा book है,ये beginner को बिना किसी previous knowledge के hacking सिखाता है and इसका step follow करना भी बहुत आसान है.इस बुक बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी official website को follow कर सकते है.
MyHindi.Org की हेल्प से आप hacking सिख सकते है


Step-3:  Programming सीखे (Optional)

यदि आप hacking के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है तो, programming एक ऐसा चीज है जिसे आप skip नहीं कर सकते. भले ही आप easily hacking करने के लिए कुछ ready made tools का इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन यह ज्यादा अच्छा होगा की आपको programming language like PHP and JavaScript के बारे में जानकारी हो. क्योंकि इससे आप अपना खुद का tool create कर सकते है and codes को exploit कर सकते है.
Read – Android Mobile में Kali Linux कैसे Install करे: Step By Step Tutorial

How Long Does It Take To Master The Skills of Hacking ?

हैकिंग कोई ऐसी चीज तो है नहीं जिसमे आप एक रात में ही trained हो जाये, इसलिए आपको चाहिए की कभी जल्दबाजी न करे. इसके लिए आपको knowledge, skills, creativity, dedication and time की जरुरत होगी. इसको सीखने के लिए आपको कुछ months या कुछ साल लग सकते है, जो की आपके ऊपर depend करता है, की आप कितने dedication के साथ and effort लगाकर काम कर रहे है. यदि आपको एक hacker बनना है तो इसके लिए अच्छे source, सीखने की इच्छा, and guidance की जरुरत होगी.
I hope की मेरी यह मेहनत आपको पसंद आई होगी.अगर आपको Hacking से related कोई भी problem हो तो आप मुझे comment के through पूछ सकते है.And Friend,इस article को social media के साथ जरूर share करे,ताकि मेरी मेहनत सफल हो सके.
Add caption


Comment Policy: Please write your comments that match the topic of this page's posts. Comments that contain links will not be displayed until they are approved.
Leave a Comment
Close comments