--> Skip to main content

यूआरएल क्या है - What is URL in Hindi

Views
URL क्या है (What is URL in Hindi) ये शब्‍द आपने कभी ना कभी तो सुना ही होगा कि यूआरएल डाउनलोड करो, यूआरएल खोलें तो आखिर यूआरएल का मतलब क्‍या है URL परिभाषा और अर्थ क्‍या होता है साथ ही यूआरएल की फुल फॉर्म क्‍या होती है अगर आप इंटरनेट उपयोग करते हैं असल में यूआरएल को हम हर रोज इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस शब्द के बारे में ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से हमें जो असली मैकेनिज्म है इसके पीछे का वह समझ में नहीं आता है तो इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं कि यूआरएल असल में होता क्या है और यह कितना महत्वपूर्ण होता है एक वेब पेज के लिए आइए जाने की कोशिश करते हैं क्या होता है यूआरएल (URL) और कैसे काम करता है - What is URL in Hindi

यूआरएल क्या है - What is URL in Hindi

URL क्या है (What is URL in Hindi)

URL यूआरएल का पूरा नाम यानि फुल फॉर्म यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator) होता है और इसका इस्तेमाल इंटरनेट पर स्थित किसी भी सिंगल वेब पेज को खोजने के लिए या उसको नाम देने के लिए किया जाता है या अगर सीधी भाषा में कहें तो यह किसी भी वेबसाइट के किसी भी सिंगल पेज का Web Address होता है जिससे उस पर सीधे-सीधे पहुंचा जा सकता है यह बिल्कुल आपके घर के पते की तरह होता है जहां पर उसमें पिन कोड और आपकी घर का पूरा एड्रेस होता है और उसको किसी को देने पर व्यक्ति वहां पर आसानी से पहुंच सकता है उसी तरह से यूआरएल भी अगर किसी व्यक्ति को दिया जाए तो उस बेवपेज पर पहुंच सकता है

  • इंटरनेट क्‍या है 
  • डोमेन नेम क्‍या है
  • डार्क इंटरनेट क्‍या है

इंटरनेट के जनक टिम बर्नर्स ली का योगदान

Tim Berners-Lee ने यह वही टिम बर्नर्स ली हैं ज‍िन्‍होंने पूरी दुन‍िया को इंटरनेट के माध्‍यम से जोड़ा है। सन 1991 में पहला वेब ब्राउज़र बनाया था, जिसका नाम उन्‍होंने वर्ल्ड वाइड वेब रखा था। आजकल आप किसी का नाम टाइप करने से पहले जो WWW लगाते हैं यह वही वर्ल्ड वाइड वेब की शार्टफार्म है उन्‍होनें ही यूआरएल (URL ) का दिया जिससे सभी बेवपेज का आसानी से खोजा जा सके अगर ये नहीं होता तो शायद गूगल भी कभी इस तरह से काम नहीं कर पाता क्‍यों वह भी यूआरएल (URL ) को ही खोजता है 

कैसे काम करता है यूआरएल (URL )

शुरूआत में Web Address न होकर आईपी एड्रेस होते थे, आईपी एड्रेस (IP address) का पूरा नाम इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (Internet Protocol Address), आज के समय में आईपी एड्रेस (IP address) के बगैर कंप्‍यूटर (Computer) को इंंटरनेट (Internet) या किसी भी नेटवर्क (Network) से जोडा नहीं जा सकता है

अब आप यह तो समझ गये कि हर वेबसाइट का एक आईपी एड्रेस (IP address) होता है, जिससे उसे इंटरनेट पर पहचाना जा सके, यह बिलकुल आपके शहर के पिन कोड जैसा होता है लेकिन क्‍या आप 20 शहरों के नाम ज्‍यादा अच्‍छे से याद रख पायेगें या उसके उनके पिनकोड बिलकुल सही आप नाम ज्‍यादा अच्‍छे से याद रख पायेगें
आईपी एड्रेस किसे कहते हैं
यही समस्‍या थी किसी वेबसाइट के आईपी एड्रेस (IP address) को याद रखने में उदाहरण के लिये आप Google.in Web Address ज्‍यादा आसानी से याद रख पाते हैं लेकिन अगर आपसे कहा जाये कि आप Google.in को आईपी एड्रेस (IP address) याद रखें यानि 172.217.9.164 तो शायद बहुत कम लोग ऐसे होगें जो Google.in की जगह पर 172.217.9.164 को याद रखना पसंद करेगें

उदाहरण के लिये हम mybigguide को ले लेते हैं - https://www.mybigguide.com

इंटरनेट प्रोटोकॉल किसे कहते है

यहां आपको सबसे पहले https दिख रहा है असल में https एक इंटरनेट प्रोटोकॉल है, हर वेबसाइट यूआरएल के लिये इंटरनेट पर कुछ नियम बनाये गये हैं इन नियमों को इंटरनेट प्रोटोकॉल कहते हैं और हर यूआरएल इन नियमों को फॉलो करता है यह दो प्रकार हैं - पहला http और दूसरा https है http की फुल फॉर्म Hypertext Transfer Protocol है जबकि https की फुल फॉर्म Hypertext Transfer Protocol secure है अगर किसी साइट पर "https" और ताले के प्रतीक के साथ साथ हरे रंग की पट्टी दिखाई देती है। इसका अर्थ है कि यह साइट SSL मानक को पूरा करती है और सुरक्षित है।

इसके बाद यहां आपको दिखाई देगा www इसकी फुल फॉर्म है World Wide Web यह इस यूआरएल का subdomain है

डोमेन नेम का मतलब

इसके बाद जो mybigguide.com है वह डोमेन नेम है, इसके भी दो हिस्‍से हैं पहला नाम यानि mybigguide और दूसरा .com यानि Extension यह दोनों मिलकर एक डोमेन नेम बनाते हैं यह वेबसाइट के लिये यूनिक होता है यानि आपके अगर किसी नाम से कोई डोमेन नेम रजिस्‍टर कराया है तो उस नाम से कोई दूसरा डोमेन नेम रजिस्‍टर नहीं कराया जा सकता है

Tag - url in hindi, types of url in hindi, what is mean of url in hindi, url full form, url shortener, URL क्या है, What is URL in Hindi
Comment Policy: Please write your comments that match the topic of this page's posts. Comments that contain links will not be displayed until they are approved.
Leave a Comment
Close comments