--> Skip to main content

इमोजी क्या है और क्‍या है इमोजी मतलब - What is Emoji & Meanings in Hindi

Views
Emoji क्या है (What is Emoji in Hindi) ये जानने से पहले आपको समझना है कि Emoji क्‍यों है Emoji को क्‍‍‍‍‍‍यों बनाया गया, इमोजी के Meanings क्‍या हैं अगर आपको नहीं पता है कि Emoji क्‍या है और इमोजी का Meanings क्‍या है तो यह जानकारी आपके ही है आईये जानते हैं इमोजी क्या है और क्‍या है इमोजी मतलब - What is Emoji & Meanings in Hindi

What is Emoji in Hindi, Emoji Meanings in Hindi, emoji meanings of the symbols, meaning in hindi, emoji meanings of the symbols, emoji faces meaning, whatsapp emoji meaning in hindi, emoji ka mtlb hindi me, all emoji meaning in hindi, emoji meaning in hindi list

 इमोजी क्या है और क्‍या है इमोजी का मतलब - What is Emoji & Meanings in Hindi

अगर आप कोई भी Social media platform इस्तेमाल करते हैं या कोई Chatting app इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर आपने कभी ना कभी इमोजी को इस्तेमाल किया ही होगा कोई भी Smartphone user आज के समय में इमोजी के इस्तेमाल से वंचित नहीं है स्मार्टफोन के आने के बाद से इमोजी का इस्तेमाल कितनी तेजी से बढ़ा है की बहुत सारी कंपनियां स्मार्टफोन में अपनी Custom emoji भी देने लगी लेकिन इमोजी है क्या और लोग इसे इस्तेमाल क्यों करते हैं तो आइए जानते हैं

इमोजी क्या है - What is Emoji in Hindi

असल में जब आम तौर पर हम बातचीत करते हैं तो सामने वाले का चेहरा दिखाई देता है जिससे हम उससे चेहरे पर आने वाली भावनाओं (Emotions) को देख सकते हैं लेकिन जब इंटरनेट पर या वह पर कहीं भी हम बातचीत या चैटिंग करते हैं तो सामने वाले की चेहरे की भावना है हमें दिखाई नहीं देती है यानी इमोशंस दिखाई नहीं देते हैं और इमोशंस को चैटिंग में दर्शाने के लिए जन्म हुआ इमोजी चेहरों का इमोजी चेहरे अलग-अलग इमोशंस के साथ आपकी भावनाओं को प्रकट करते हैं जब आप किसी के साथ चैटिंग करते हैं यानी जब आप खुश होते हैं तो आप एक मुस्कुराता हुआ चेहरा किसी को भेज सकते हैं और जब आप दुखी होते हैं तो एक दुखी चेहरा आप किसी को भेज सकते हैं जिससे सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाएगा कि आप के मन में इस समय क्या चल रहा है

इमोजी इतिहास - History of Emoji in Hindi

सबसे पहले इमोजी का इस्तेमाल नवंबर 1997 को किया गया था यह जापान में एक मोबाइल फोन जिसका नाम J-Phone फोन था जिसमें 90 इमोजी का एक सेट शामिल किया गया था लेकिन फोन महंगा होने के कारण यह ज्यादा लोगों के बीच में पहुंच नहीं बना पाया था यह सभी इमोजी यूनिकोड मानक के आधार पर तैयार की गई थी यूनिकोड (Unicode), प्रत्येक अक्षर के लिए एक विशेष कोड प्रदान करता है जैसे ☺ के लिये कोड है U+1F600 

वर्ल्ड इमोजी डे - World emoji day in Hindi

क्या आप जानते हैं हर साल 17 जुलाई को पूरी दुनिया वर्ल्ड इमोजी डे मनाती है और इस अवसर पर कई सारी कंपनियां अपने कस्टम इमोजी भी जारी करती हैं आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जैसे दुनिया भर की जानकारी के लिए हम विकिपीडिया को देखते हैं उसी तरह से एक इमोजीपीडिया भी है जहां पर सभी तरह के इमोजी के बारे में जानकारी दी गई है जेरेमी वर्ग ने को इमोजीपीडिया को बनाया है 


इमोजीपीडिया की शुरुआत जेरेमी वर्ग वर्ष 2014 में की थी लेकिन इसका कोई खास कारण नहीं है जुल्मी वर्ग ने 17 जुलाई को आईफोन पर इमोजी कैलेंडर को देखा और बस उसी दिन उन्होंने वर्ल्ड इमोजी डे की शुरुआत कर दी गूगल ने भी इमोजी भर वर्ष 2016 में अपनी कैलेंडर में यूनिकोड में कुछ चेंज किए और 17 जुलाई को विभिन्न प्रोडक्ट में वर्ल्ड इमोजी डे को शामिल किया 

आज एप्पल गूगल और अन्य सोशल मीडिया सर्विसेज इमोजी का इस्तेमाल करते हैं आपने ढेर सारे कीबोर्ड में अलग से कस्टम में इमोजीके ऑप्शन देखे होंगे तो आइए जानते हैं कुछ प्रमुख इमोजी और उनके मतलब क्या होते हैं

इमोजी के मतलब - Emoji Meanings in Hindi 

खुले मुंह के साथ मुस्कुराते हुए चेहरा
खुले मुंह और अंडाकार आंखों के साथ स्माइली चेहरा। आपके सकारात्मक मूड को दर्शाता है, अपने दांत दिखाता है और आपकी असीम खुशी को दर्शाता है

मुस्कुराता हुआ चेहरा  
 बंद मुंह के साथ मुस्‍कराता हुआ चेहरा आमतौर पर सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया जाने वाला इमोजी चेहरा है अगर आप सिर्फ थोडी सी खुशी जाहिर करना चाहते हैं तो इसका प्रयोग करते हैं 

आंख बंद कर जोर से हंसता हुआ चेहरा 
जब आपको किसी बात पर जोर से हंसी आती है या आप  दिल से हंसते हैं तब आप इस इमोजी चेहरे का प्रयोग करते हैं
मुंह खोल कर चौंकने वाला चेहरा 
जब आपको हे भगवान वाली फीलिंग आती है या आप आश्चर्यचकित हो जाते हैं तब आप इस इमोजी का प्रयोग करते हैं बहुत सारे लोग इसे वाउ के लिये भी इस्‍तेमाल करते हैं 
खुले मुंह के साथ पसीने वाला चेहरा 
एक अप्रिय परिणाम के साथ एक तनावपूर्ण स्थिति का अनुभव किया है तब आप इस इमोजी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं यानि आप दुख व्‍यक्ति करने के लिये भी इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं 
नीले माथे पर ठंडे पसीने वाला चेहरा
माथे पर ठंडा पसीने का मतलब है किआप अभी चिंतित है और तनावग्रस्‍त है और उस स्थिति से उबरने की कोशिश कर रहे हैं 

गुस्‍से में लाल तमतमाता हुआ चेहरा

किसी व्‍यक्ति को साफ-साफ अपनी नाराजगी व्‍यक्ति करने के लिये आप इस इमोजी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं 

Tags - What is Emoji in Hindi, Emoji Meanings in Hindi, emoji meanings of the symbols, meaning in hindi, emoji meanings of the symbols, emoji faces meaning, whatsapp emoji meaning in hindi, emoji ka mtlb hindi me, all emoji meaning in hindi, emoji meaning in hindi list
Comment Policy: Please write your comments that match the topic of this page's posts. Comments that contain links will not be displayed until they are approved.
Leave a Comment
Close comments