Jio Giga Fiber क्या है कैसे करेगा काम
Views
Jio Giga Fiber क्या है ( what is jio giga fiber in Hindi ) Giga Fiber के बारे में आपने जरूर सुना होगा, यह सुनने में आया है कि जिओ गीगा फाइबर से बहुत तेज गति से चलने वाला इंटरनेट कनेक्शन मिलने वाला है यह रिलायंस की भावी योजनाओं में से एक है अगर आपको नहीं पता है कि Jio Giga Fiber क्या है और यह कैसे काम करेगा तो यह जानकारी आपके लिए ही है आइए जानते हैं Jio Giga Fiber क्या है कैसे करेगा काम
जिओ गीगा फाइबर क्या है और कैसे करेगा काम
Jio Giga Fiber क्या है
Jio Giga Fiber एक हाईस्पीड' फिक्स्ड लाइन ब्राडबैंड सेवा है, जो FTTH (फाइबर टु द होम) पर आधारित है जिसमें आपके घर तक इंटरनेट चलाने के लिए एक केबल के माध्यम से कनेक्शन दिया जाता है जो आपके घर में स्थित मॉडेम से कनेक्ट किया जाता है और उसके माध्यम से आप घर में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं, ऐसे कनेक्शन वर्तमान में भी प्रयोग किए जा रहे हैं जिनसे केबल के माध्यम से घरों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिया जाता है
- 5G क्या होता है? What is 5G Technology
- इंटरनेट टेलीफोनी क्या है - बिना सिम के बात
Jio Giga Fiber कैसे करेगा काम
Jio Giga Fiber में साधारण केबल के बजाय फाइबर ऑप्टिक टेक्नोलॉजी (Fiber optic technology) का प्रयोग किया जायेगा जो डेटा के इलेक्ट्रिक सिग्नल को लाइट में कन्वर्ट करती है पारदर्शी ग्लास फाइबर के माध्यम से प्रकाश भेजती है। जिसमें डाटा ट्रांसफर की स्पीड कई हजार गुना बढ़ जाती है Jio Giga Fiber में इंटरनेट की स्पीड 100mbps से 1Gbps तक की Maximum Internet Speed मिल सकती है इससे 4K वीडियोज, ऑनलाइन गेमिंग और इंटरनेट काफी तेज और आसान हो जायेगा
जिओ गीगा फाइबर में आपको जो ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिया जाएगा वह एक Setup box के माध्यम से दिया जाए इसे जियो गीगा फाइबर टीवी के नाम बुलाया जाएगा इससे टीवी को वॉयस कमांड के जरिए ऑपरेट किया जा सकेगा. साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट भी चलेगा. इसमें गीगा फाइबर टीवी में कॉलिंग फीचर भी होगा
भारत अभी फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में विश्व में 135वें स्थान पर है लेकिन Jio के फाइबर आधारित ब्रॉडबैंड Jio Giga Fiber से देश फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड डाटा का इस्तेमाल करने वाले शीर्ष तीन देशों में शामिल हो सकता है।