पीडीएफ फाइल क्या है - What is a PDF file in Hindi
Views
आपके कभी ना कभी PDF file जरूर Download किया होगा और सोचा जरूर होगा PDF Kya Hai और PDF की Full Form क्या है तो अगर आपके मन भी प्रश्न है कि पीडीएफ फाइल (PDF file) क्या होती है और इसके क्या फायदे हैं तो पोस्ट आपके लिये ही है तो आईये जानते हैं पीडीएफ फाइल क्या है - What is a PDF file in Hindi
पीडीएफ फाइल क्या है - What is a PDF file in Hindi
PDF Full Form - पीडीऍफ़ का फुल फॉर्म क्या है
तो सबसे पहले जानते हैं पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) की Full Form क्या होती है PDF file की Full Form है पोर्टेबल डॉक्यूमेण्ट फॉर्मेट (Portable Document Format) असल में पीडीऍफ़ एक प्रकार की file format है जिसे 1990 में एडोब (Adobe) कंम्पनी से बनाया था वही एडोब (Adobe) जिनका फोटोशॉप (Photoshop) पूरी दुनिया चलाती है
जब आप किसी भी फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करते हैं तो उसका एक पोर्टेबल डॉक्यूमेंट तैयार हो जाता है और उसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं मान लीजिए आपको एमएस वर्ड की कोई बहुत बड़ी फाइल है और वह किसी दूसरी जगह ले जानी है या अपने मोबाइल में कॉपी करके उसे ओपन करना है तो आप उसे पीडीएफ में कन्वर्ट कर लीजिए या फिर आपको किसी को कोई बड़ी फाइल ईमेल के द्वारा भेजनी है और हो सकता है उसके पास वह एप्लीकेशन ना हो तो आप उसे पीडीएस में कन्वर्ट कर दीजिए और ई-मेल से आप उसे बड़े आसानी से भेज सकते हैं एक तो फाइल बहुत Portable हो जाएगी यानी छोटी हो जाएगी उसका साइज कम हो जाएगा और दूसरा उसे कहीं भी आसानी से ओपन करके देखा जा सकता है
- PDF फाइल को ऐसे करें फ्री में एडिट
- पीडीएफ फाइल को काटिये बीच से
How to create a PDF file - पीडीएफ फाइल कैसे बनाये
- इसके लिये आपको microsoft.com से Microsoft Save as PDF or XPS Add-in डाउनलोड करना होगा।
- यहॉ आपको डाउनलोड बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये।
- डाउनलोड होने के बाद इसे डबल क्लिक करइनस्टॉल कर लीजिये।
- इसके लिये आपके पास माइक्रोसॉफ्ट आफिस 2007 का होना आवश्यक है।
- सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में आप अपनी ई-बुक तैयार कर लीजिये।
- अब सेव नहीं सेवएज कीजिये।
- यहॉ आपको PDF or XPS का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये।
- सब आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से सीधे पीडीएफ़ में कनवर्ट कर पायेगें।
पीडीएफ ई-बुक के पन्ने पलटने की जरूरत नहीं
गूगल क्रोम से ईमेल को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करें
Benefits Of PDF file - पीडीएफ फाइल के फायदे
- जैसा कि इसके नाम में ही Portable शब्द है इसका मतलब यही है कि इसे एक से दूसरी जगह ले जाना बहुत आसान है
- पीडीएफ फाइल को password से protect किया जा सकता है आजकल किसी भी Document को PDF converter की सहायता से PDF में बदला जा सकता है
- और किसी भी डिवाइस जैसे कंप्यूटर और मोबाइल में खोला सकता है
- PDF को Print करना बहुत आसान है यहां तक कि Both Sides और Booklet Printing भी आप PDF को आसानी से कर सकते हैं
- PDF file काफी बड़े दस्तावेज को बहुत छोटे आकार में store कर सकता है।
गूगल ड्राइव से वर्ड और एक्सेल की फाइलों को पीडीएफ में बदलें
PDF File को Password Protected बनाने का सबसे आसान तरीका
How to Open PDF file - पीडीएफ फाइल कैसे ओपन करें
PDF file सिर्फ PDF reader में ओपन की जा सकती है इसके बहुत ही PDF Reader एप्लीकेशन उपलब्ध है यह पीडीएफ रीडर एप्लीकेशन एडोब कंपनी द्वारा भी बनाई गई है और उसके अलावा और भी कई कंपनियों ने पीडीएफ रीडर एप्लीकेशन बनाई है तो इसके तो पीडीएफ फाइल ओपन करने के दो तरीके हैं या तो आप कोई भी पीडीएफ रीडर अपने कंप्यूटर में या फोन में इंस्टॉल कर लें या फिर आप गूगल क्रोम ब्राउज़र की सहायता से भी पीडीएफ फाइल को ओपन कर सकते हैं पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर में अपनी पीडीएफ फाइल को बस ड्रैग करके छोड़ना है और आपकी पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी सबसे पहले अपने कम्प्यूटर में एडोब पीडीएफ रीडर को स्थापित या इन्स्टाल कीजिये। अगर आपके पास पीडीएफ रीडर नहीं है। तो आप यहॉ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
large PDF file Compressor Online Free
smallpdf.com पर आपको अपनी कोई भी PDF FIle इस साइट पर अपलोड करनी है, यह साइट कुछ ही देर में आपको File को 41% तक Reduce कर देती है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आपको अक्सर PDF FIle Reduce करने की आवश्यकता पडती है तो आप अपने क्रोम ब्राउजर में PDF Compressor - Smallpdf.com की एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
Convert Multiple jpg files to one PDF file
Email से किसी को कोई डाक्यूमेन्ट या कोई फाइल भेजने के लिये pdf फारमेट बहुत ही यूजफुल होता है इसमें कई सारे पेज एक साथ भेजे जा सकते हैं, तो अगर आपके पास कुछ इमेज फाइलें हैं, जिन्हें आप pdf फारमेट में बदलना चाहते हैं तो jpg को pdf में बदलने के लिये आप इस छोटे से ऑनलाइन टूल को यूज कर सकते हैं, यह बिलकुल फ्री है इसका नाम है www.convert-jpg-to-pdf.net/ आप इसका किनती भी बार प्रयोग कर सकते हैं, इसमें एक साथ कई सारे पेज एक साथ convert किये जा सकते हैं।
Best Phone PDF scanner app for android
किसी भी पेपर या Image को PDF में बदलने के लिये स्कैनर की आवश्यकता होती है, लेकिन CamScanner HD ऐसा टूल है जिससे आप आप बडे ही आसानी से (Easily) अपने फोन (Phone) को स्कैनर में बदल सकते हैं, और PDF में convert कर सकते हैं।
PDF to text ocr software free online
Scan to Text के लिये इन्टरनेट पर हजारों लिंक है, लेकिन आज आपको ऐसा लिंक दिया जा रहा है जो पूर्णत फ्री है, लेकिन यह Online OCR हिन्दी को छोड 35 भाषाओं को पहचान लेता है, अगर आपका हाथ अंग्रेजी टाइपिंग में कमजोर है, तो यह आपके बहुत काम आ सकता है। www.onlineocr.net/ ऐसा ही एक ऑनलाइन OCR उपकरण है।