--> Skip to main content

5 Most Used Excel Formulas - if, Sumif, Countif, Vlookup, Match Hindi

Views
5 Most Used Excel Formulas - दोस्‍तों वैसे तो Excel में ढेर सारे Formulas होते हैं, लेकिन कौन सा सीखें और कौन सा नहीं लेकिन इस पोस्‍ट में हमने बताये Excel के 5 Most Used Formulas जो आपको जरूर आने चाहिये आईये जानते हैं 5 Most Used Excel Formulas - if, Sumif, Countif, Vlookup, Match Hindi 

5 Most Used Excel Formulas - if, Sumif, Countif, Vlookup, Match Hindi

1) - if formula excel - कैसे use करें Excel में IF function

एक्सेल में फार्मूला कई सारी अलग अलग कंडीशस के लिए अलग-अलग रिजल्ट प्राप्त करने के लिए दिया जाता है आइए जानते हैं इस फार्मूला कैसे लगाते हैं - 

IF फ़ंक्शन का syntax इस प्रकार है:-
IF(logical_test, [value_if_true], [value_if_false])

2) - Sumif formula excel - कैसे use करें Excel में Sumif function

अगर आपकी एक्सल फाइल में कोई ऐसी लिस्ट है कोई ऐसा आइटम है जो एक से ज्यादा बार लिखा है और उसके सामने लिखी हुई संख्या का आपको सम करना है तब इस फार्मूले की आवश्यकता पड़ती है जैसे अगर आप कोई बिल बनाते हैं और उसमें कोई एक वस्तु एक से ज्यादा बार है तो यह उसके सामने लिखें अमाउंट को एक ही बार में कैलकुलेट कर सकता है

Sumif फ़ंक्शन का syntax इस प्रकार है:- 
SUMIF (range, criteria, [sum_range])

3) - Countif formula excel - कैसे use करें Excel में Countif function

एक्सेल में किसी भी लिस्ट में एक से ज्यादा बार आई किसी भी संख्या या किसी भी नाम को अकाउंट करने के लिए Countif formula इस्तेमाल किया जाता है 

Countif फ़ंक्शन का syntax इस प्रकार है:- 
COUNTIF (range, criteria)

4) - Vlookup formula excel - कैसे use करें Excel में Vlookup function

वी लुकअप पर मिलेगा इस्तेमाल एक्सेल में तब किया जाता है जब किसी खास वैल्यू या लुकअप वैल्यू के लिए आपको वर्टिकली सर्च करना हो

Vlookup फ़ंक्शन का syntax इस प्रकार है:-
VLOOKUP (lookup_value, table_array, col_index_num, [range_lookup])

5) - Vlookup formula excel - कैसे use करें Excel में Vlookup function

मैच फंक्शन टेबल में दिए गए किसी भी नाम या वैल्यू की पोजीशन को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है वैसे यह फार्मूला बहुत छोटा है लेकिन अन्य फॉर्मूलों के साथ मिलकर यह बहुत पावरफुल फार्मूला बन जाता है

MATCH फ़ंक्शन का syntax इस प्रकार है:-
MATCH(lookup_value, lookup_array, [match_type])

अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिया गया वीडियो देख सकते हैं यहां पर विस्तार से बताया गया है कि इन फार्मूलाें का इस्तेमाल कैसे किया जाता है
Comment Policy: Please write your comments that match the topic of this page's posts. Comments that contain links will not be displayed until they are approved.
Leave a Comment
Close comments