प्रिंटर को पासवर्ड से सुरक्षित कैसे करें - How To Secure Printer With Password
Views
अगर आप एक शेयर्ड Printer इस्तेमाल करते हैं जिसको आप के अलावा और भी कई लोग यूज़ करते हैं तो होता ही है कि Printer की कार्टेज आप रिफिल कराते हैं और प्रिंट और कोई निकाल देता है जिससे आपको बहुत परेशानी होती है तो इस परेशानी से बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने Printer पर Password लगा दीजिए जिससे अगर कोई दूसरा व्यक्ति Printer निकालेगा तो बिना पासवर्ड के प्रिंट निकलेगा ही नहीं तो आइए जानते हैं इसे कैसे करते हैं यानी प्रिंटर पर पासवर्ड कैसे लगाते हैं - How To Secure Printer With Password
प्रिंटर को पासवर्ड से सुरक्षित कैसे करें - How To Secure Printer With Password
प्रिंटर पर पासवर्ड लगाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको एक बहुत छोटी सी एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम है प्रिंट लॉक प्रिंट लॉक एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक आपको ऊपर दिए गए वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा
प्रिंट लॉक को डाउनलोड कर लीजिए डाउनलोड कर लीजिए और इंस्टॉल कर लीजिए
जवाब प्रिंट लॉक ओपन करेंगे तो यहां पर आपको आपके कंप्यूटर से कनेक्टेड सारे प्रिंटर दिखाई देंगे आप जिस भी प्रिंटर पर आपको पासवर्ड लगाना है उस को सेलेक्ट कर लीजिए नीचे पासवर्ड वाला ऑप्शन दिया गया होगा वहां से कुछ प्रिंटर पर पासवर्ड लगा दीजिए अब सबसे नीचे आपको एडमिन पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन मिलेगा इससे होगा यह कि कोई और व्यक्ति अगर आपकी इस सेटिंग को बदलने की कोशिश करता है तो वह ऐसा नहीं कर पाएगा जब दोनों पासवर्ड सेट हो जाएं तू प्रिंट लॉक को ऑन कर दीजिए
अब जब भी आपके कंप्यूटर से कोई व्यक्ति प्रिंट देगा तो सबसे पहले उसको प्रिंटर का पासवर्ड एंटर करना होगा और अगर पासवर्ड एंटर नहीं करेगा तो प्रिंट नहीं हो पाएगा इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने प्रिंटर की इंक को फालतू खर्च होने से बचा सकते हैं और साथ ही अपने प्रिंटर को सिक्योर भी कर सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए अब हमारे यूट्यूब चैनल माय बिग गाइड को यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं वहां पर आपको संबंधित वीडियो मिल जाएगा जिसके डिस्क्रिप्शन में आपको प्रिंट लॉक का लिंक मिलेगा वहां से डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप गूगल पर सर्च करके भी प्रिंट लॉक को डाउनलोड कर सकते हैं