--> Skip to main content

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी - Basic computer information in Hindi

Views
कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के बारे में माइ बिग गाइड पर हमने ढेर सारे लेख लिखे हैं लेकिन फिर भी लोग कंप्यूटर की बेसिक जानकारी (Basic computer information in Hindi ) के बारे में अगल से पूछते हैं तो आज इस पोस्ट में केवल हम कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में जानेंगे कंप्यूटर के बारे में हमेशा परीक्षाओं में प्रश्‍न पूछे जातेे है और वैसे भी लोगों के बहुत काम आती है तो अगर आप भी कंप्यूटर के बेसिक जानने के बारे में इच्‍छुक हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है - कंप्यूटर की बेसिक जानकारी - Basic computer information in Hindi 

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी - Basic computer Information in Hindi

तो अगर आपको कंप्यूटर की जानकारी चाहिए कि कंप्यूटर की परिभाषा क्‍या होती है कंप्यूटर के प्रकार जानने हैं और यह पोस्‍ट आपके लिये ही है यहां आपको कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी तो अगर आप कंप्यूटर के बारे में हिंदी में जानना चाहते हैं तो यह पोस्‍ट जरूर पढें

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी शुरू करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि कंप्यूटर क्या है और यह किस पद्धति पर काम करता है तो आइए जानें कोशिश करते हैं कंप्यूटर क्या है - 

कंप्यूटर क्या है 

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक या अभिकलक यंत्र भी कहा जाता है और इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था सीधी भाषा मेंं कंप्‍यूटर Calculation करने वाली मशीन थी, जैसे आपका कैलकुलेटर

कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या होती है

  • C= Common 
  • O= Oriented 
  • M= Machine 
  • P= Particularly 
  • U= United and used under 
  • T= Technical and 
  • E= Educational 
  • R= Research
कंप्‍यूटर को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिये सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की आवश्‍यकता होती है। अगर सीधी भाषा में कहा जाये तो यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। बिना हार्डवेयर सॉफ्टवेयर बेकार है और बिना सॉफ्टवेयर हार्डवेयर बेकार है। मतलब कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर से हार्डवेयर कमांड दी जाती है किसी हार्डवेयर को कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के अन्दर पहले से ही डाली गयी होती है। कंप्यूटर के सीपीयू से कई प्रकार के हार्डवेयर जुडे रहते हैं, इन सब के बीच तालमेल बनाकर कंप्यूटर को ठीक प्रकार से चलाने का काम करता है सिस्टम सॉफ्टवेयर यानि ऑपरेटिंग सिस्टम

👉 कंप्यूटर का परिचय
👉 कंप्यूटर का इतिहास
👉 कंप्यूटर की विशेषता
👉 कंप्यूटर की सीमाएं
👉 कंप्‍यूटर की संरचना
👉 कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना
👉 कंप्यूटर मेमोरी क्या है
👉 कम्प्यूटर के अनुप्रयोग
👉 कम्प्यूटर के प्रकार
👉 कार्य पद्धति आधार पर कंप्‍यूटर का वर्गीकरण
👉 आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
👉 कम्प्यूटर के लाभ और हानि

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer Functions)

कंप्‍यूटर के कार्यप्रणाली की प्रक्रिया एक चरणबद्ध तरीके से पूरी होती है - 

इनपुट (Input) → प्रोसेसिंग (Processing) → आउटपुट (Output)

  1. इनपुट के लिये आप की-बोर्ड, माउस इत्‍यादि इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं साथ ही कंप्‍यूटर को सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से कंमाड या निर्देश देते हैं या डाटा एंटर करते हैं। 
  2. यह इस प्रक्रिया का दूसरा भाग है इसमें अापके द्वारा दी गयी कंमाड या डाटा को प्रोसेसर द्वारा सॉफ्टवेयर में उपलब्‍ध जानकारी और निर्देशों के अनुसार प्रोसेस कराया जाता है। 
  3. तीसरा और अंतिम भाग आउटपुट इसमें आपके द्वारा दी गयी कंमाड के आधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्‍यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस द्वारा प्राप्‍त हो जाता है। 

आउटपुट डिवाइस (Output Device) की सूची 

आउटपुट डिवाइस:- आपके द्वारा दी गयी कंमाड के अाधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्‍यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस या आउटपुट यूनिट द्वारा प्राप्‍त हो जाता है आउट डिवाइस हार्डवेयर होता है आउटपुट डिवाइस सबसे बेहतर उदाहरण आपका कंप्‍यूटर मॉनिटर है यह i/o devices कहलाती है 
  1. मोनीटर 
  2. स्पीकर
  3. प्रिन्टर
  4. प्रोजेक्टर
  5. हेडफोन
  6. प्रिंटर

इनपुट डिवाइस (Input Device) की सूची 

इनपुट डिवाइस इनपुट डिवाइस ऐसी होती हैं जिनसे कंप्यूटर में डेटा और कमांड स्‍टोर या एंटर कराया जा सकता है इनपुट डिवाइस मेन मेमोरी में स्टोर किए गए डेटा और निर्देशों को बायनरी में कन्वर्ट कर देती है
  1. माऊस
  2. की-बोर्ड
  3. स्केनर
  4. डी.वी.डी.ड्राइव
  5. पेनड्राईव
  6. कार्डरीडर 
  7. माइक्रोफोन

कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण भाग

कंप्यूटर एक मशीन है और कंप्यूटर के यही मशीनरी पार्ट्स कंप्यूटर का हार्डवेयर कहलाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि अकेला हार्डवेयर की सभी काम कर सकता है कंप्यूटर का दूसरा हिस्सा सॉफ्टवेयर भी है सॉफ्टवेयर की सहायता से ही कंप्यूटर के हार्डवेयर को निर्देश दिए जाते हैं और निर्देशों को फॉलो करते हुए हार्डवेयर सभी काम करता है सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा है और हार्डवेयर उसका शरीर है दोनों का होना परम आवश्यक है किसी भी काम को करने के लिए कंप्यूटर के साथ हार्डवेयर के रूप में जुड़े हुए सभी से महत्वपूर्ण होते हैं और अपना अलग-अलग काम करते हैं जैसे कीबोर्ड इनपुट लेता है और प्रिंटर आपको आउटपुट देता है

कम्प्यूटर के निम्‍न महत्वपूर्ण भाग होते है:-
  1. मोनीटर या एल सी डी:- इसका प्रोयोग कम्प्यूटर के सभी प्रेाग्राम्स का डिस्‍प्ले दिखाता है। यह एक आउटपुट डिवाइस है।
  2. की-बोर्ड :- इसका प्रयोग कम्प्यूटर मे टाइपिंग लिए किया जाता है, यह एक इनपुट डिवाइस है हम केवल की-बोर्ड के माध्यम से भी कम्‍प्‍यूटर को आपरेट कर सकते है।
  3. माऊस :- माऊस कम्प्यूटर के प्रयोग को सरल बनाता है यह एक तरीके से रिमोट डिवाइस होती है और साथ ही इनपुट डिवाइस होती है।
  4. सी. पी. यू.(सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट):- यह कम्प्यूटर का महत्वपूर्ण भाग होता है हमारा सारा डाटा सेव रहता है कम्प्यूटर के सभी भाग सी. पी. यू. से जुडे रहते है। सीपीयू के अन्‍दरूनी भागों के बारे में जानें क्लिक करें। 
  5. यू.पी.एस.(अनिट्रप पावर सप्लाई ):- यह हार्डवेअर या मशीन कम्प्यूटर बिजली जाने पर सीधे बन्द होने से रोकती है जिससे हमारा सारा डाटा सुरक्षित रहता है।
Tag - Computer Kaise Sikhe, COMPUTER KI JANKARI,  Computer Ki Basic Jankari, Computer Ki Basic Jankari Hindi Me, basic information about computer, parts of computer, what is computer, basic computer skills, कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी, computer basics, learn computer in hindi, computer basic information, basic computer knowledge in hindi
Comment Policy: Please write your comments that match the topic of this page's posts. Comments that contain links will not be displayed until they are approved.
Leave a Comment
Close comments