क्या होता है एमआईसीआर - What is MICR in Hindi
Views
एमआईसीआर (MICR) तकनीक से लैस बैंक चैक का इस्तेमाल आप बहुत दिनों से कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बैंक चैक पर एक खास तकनीक MICR का इस्तेमाल किया जाता है अगर नहीं तो आईये जानते हैं क्या होता है MICR
क्या होता है एमआईसीआर - What is MICR in Hindi
अगर अभी तक आपने गौर नहीं किया है तो अब गौर कीजिए आपके बैंक चेक पर नीचे जहां पर चेक नंबर और कुछ जानकारी लिखी रहती है वह जानकारी में एक विशेष करैक्टर होते हैं जिन्हें एमआईसीआर डिटेक्ट करता है MICR की फुल फॉर्म होती है मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकग्निशन (Magnetic Ink Character Recognition) यानी वह जो कैरेक्टर लिखे जाते हैं वह मैग्नेटिक इंक से लिखे जाते हैं जिन्हें एमआईसीआर रीडर डिटेक्ट कर लेता है
एमआईसीआर (MICR) एक कैरेक्टर रिकग्निशन (Character recognition) तकनीक पर आधारित चेक को प्रोसेस करने वाली डिवाइस होती है इसमें एक स्केनर लगा होता है जो कि चेक पर प्रिंटेड मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर कोड पढ़ लेता है एमआईसीआर एनकोडिंग को एमआईसीआर लाइन भी कहा जाता है यह चेक के निचले हिस्से में होती है
- बारकोड रीडर क्या है
- ओएमआर क्या है
- क्या होता है वॉइस इनपुट रिकग्निशन सिस्टम
बैंकों द्वारा इस MICR CODE का उपयोग चेक पास करने में किया जाता है, MICR CODE के जरिये चेक की सुरक्षा बढ़ जाती है. MICR Code को पढने के लिए MICR reader का उपयोग किया जाता है.
MICR code नौ अंको का होता है जिसमे पहले 3 अंक शहर का नाम अगले तीन अंक बैंक का नाम और अंतिम तीन अंक बैंक की ब्रांच के बारे में बताते है
- काम को आसान बनाने के तकनीकी टिप्स और ट्रिक्स
- इंटरनेट यूजर्स के लिये बड़े काम के ऑनलाइन टूल
माना किसी बैंक का कोड 209201202 है तो इसमें –
209 – शहर का नाम
201 – बैंक के नाम का कोड
202 – बैंक ब्रांच का कोड
MICR Code को एक विशेष प्रकार की Magnetic Ink से लिखा जाता है जिससे धोखाधडी के मामलो की पकड़ हो सके