ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स - O level Computer Course in Hindi
Views
पिछली पोस्ट में हम आपको CCC कंप्यूटर कोर्स के बारे में जानकारी दे चुके हैं इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या होता है और इसके क्या फायदे होते हैं तो आइए जानते हैं क्या होता है ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स - O level Computer Course in Hindi
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स - O level Computer Course in Hindi
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स कंप्यूटर का एक बुनियादी कोर्स होता है जिसमें आपको सभी प्रकार की एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाती है इसको पूरा करने के बाद आप कंप्यूटर एप्लीकेशंस में परफेक्ट हो जाते हैं और किसी भी यूनिवर्सिटी के सी एस (Computer Science) डिप्लोमा के बराबर हो जाते हैं
जैसे कि मैं आपको पिछली पोस्ट में बताया था कि CCC कोर्स अगर आप कर लेते हैं तो किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी के लिए आप CCC सर्टिफिकेट को लगा सकते हैं लेकिन अगर आप ग्रेड A और ग्रेड B की जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके पास ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का होना आवश्यक है इसलिए आप अगर किसी भी गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास ओ लेवल या CCC कोर्स सर्टिफिकेट होना जरूरी है -
ओ लेवल कोर्स का सिलेबस - O level course syllabus
यदि आप ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो इसके अंदर आपको 4 विषय मिलते हैं और चारों में से गाय के एग्जाम होता है और चारों विषयों का एक-एक एग्जाम होता है इन चारों पेपरों के साथ सब्जेक्ट का प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट भी होता है -
यह तीन पेपर कंम्पसरी होते हैं -
- M1 R4 (It tools and business system)
- M2 R4 (internet technology and web design)
- M3 R4 (C programming)
इसमें तीनों में से आपको कोई एक चुनना होता है
- M4 1-R4 (.Net programming)
- M4 2-R4 (introduction to multimedia)
- M4 3-R4 (ICT Re)
इस प्रकार कुल चार पेपर देने हैं
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने के लिए कम से कम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है या आपके पास ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए अगर आपने 10 वीं के बाद आईटीआई की है तो भी आप को लेवल कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं
कैसे करें ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए अप्लाई
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स 2 तरीके से किया जा सकता है पहला सीधे यानी कि ऑनलाइन और दूसरा किसी भी इंस्टिट्यूट द्वारा अगर आपको सीधे करने में कोई दिक्कत होती है तो आप किसी भी इंस्टिट्यूट में जाकर एडमिशन ले सकते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं वहां से आप को लेवल की तैयारी कर सकते हैं और एग्जाम देकर ओ लेवल का कोर्स कर सकते हैं अगर आपको इंस्टिट्यूट में जाने में कोई दिक्कत होती है तो आप इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं और खुद से तैयारी करके ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं
इसके लिए आपको nielit की वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाना होगा और O level Computer Course के एग्जाम के लिए O level Online Registration कराना होगा और स्वयं अध्ययन के आधार पर कोर्स का ऑनलाइन एग्जाम देना होगा
NIELIT द्वारा ओ लेवल की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित कराई जाती है पहली जनवरी में और दूसरी जुलाई में इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिए जाते हैं वह लेवल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जनवरी और जुलाई से पहले कराना होता है अगर आप जनवरी में परीक्षा देना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन जुलाई से सितंबर तक के बीच में आप करा लीजिए और यदि आप जुलाई में एग्जाम देना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन जनवरी से मार्च तक करा लीजिए यह रजिस्ट्रेशन आप NIELIT की वेबसाइट पर जाकर खुद से करा सकते हैं यह रजिस्ट्रेशन 5 साल की अवधि तक मान्य होता है यानी 5 साल तक कभी भी आप अपने अकाउंट से लॉग इन करके एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस रजिस्ट्रेशन की फीस ₹500 है और इसके अलावा एग्जाम की फीस अलग से देनी होती है