Introduction to C++ Strings
Views
Introduction to C++ Strings
Strings characters की sequence होती है। आसान शब्दों में कहें तो जब अक्षरों को एक क्रम में लिखा जाता है तो string बनती है। उदाहरण के लिए Happy Republic Day एक string है।
C++ में किसी अक्षर को store करने के लिए आप char type का variable create करते है। लेकिन strings को store करने के लिए C++ कोई भी built in data type provide नहीं करती है।
हालाँकि आप char array के माध्यम से strings store कर सकते है लेकिन ये एक पुराना तरीका है जो C Language में यूज़ किया जा चूका है। साथ ही जब आप strings को char array के माध्यम से store करते है तो उन strings पर operations perform करना बहुत difficult हो जाता है।
ऐसे में C++ आपको string class provide करती है जिससे आप strings को store भी कर सकते है और उन पर operations भी perform कर सकते है।